रोटी बटर पिज्जा

बटर पिज्जा रेसिपी

आप ने बहोत पिज्जा खाये होंगे पर आज हम रोटी से बनने वाले पिज्जा जिसमे आटे की रोटी ओर बटर का उपयोग करके रोटी बटर पिज्जा बनायेगे।

सामग्री

  • 200ग्राम गेेंंहू का आटा
  • टमाटर
  • प्याज
  • शीलमा मिर्च
  • बटर
  • चीस
  • टमाटर सॉस
  • नमक

तरीका



🍕 एक परत(बड़ा बर्तन) ले जिसमे गेंहू का आटा मिला कर गूंथ लें।

🍕 सब्जियों को बारीक काट कर रख ले।

🍕 पहले दो रोटी गोल बना ले।

🍕 एक बनाई हुए गोल रोटी के ऊपर चीस को बारीक बारीक रोटी पर फैला दे।

🍕 अब इसके ऊपर टमाटर, शिमला मिर्च,प्याज, अछी तरह सेफैला दे।

🍕 अब तवा पर बटर लगा के दोनों तरफ पकाइये।

🍕 रोटी पक जाए उसके बाद उसके ऊपर अच्छी तरह सॉस डाल के फैलाएं।

🍕 उसके बाद चीज अछे से फैलाएं।
🍕 अब पिज्जा को ढक दे और चीस अछे से मिक्स होने तक पकाएं।

🍕 रोटी बटर पिज्जा तैयार है।

🍕 बटर पिज्जा को चिल्ली सॉस, टमॅटो सॉस के साथ सर्व करें


👉राजगिरा की खीर रेसिपी

Previous Post Next Post

Contact Form

.