साबूदाना पकोडा

साबूदाना पकोडा

सामग्री

  • १०० ग्राम साबूदाना
  • सिंगदाना १० ग्राम
  • राजगिरा आटा
  • हरी मिर्च २
  • अदरक
  • नीबू
  • आलू
  • धनिया पत्ता
  • नमक
  • तेल

विधि

● साबूदाना के पकोडा बनाने के एक दिन पहले साबूदाना को अच्छे से धो कर रात भर के लिए पानी में भीगकर रख दे.

● आलू को ऊबाल के अछे से मसल ले.

● मुगफली दाना को एक कढाई में सेक ले और ठंडा होने के बाद छिलका उतार कर मिक्सी में दरदरा पिस ले.

● साबूदाना को एक बाउल में निकाल कर उसमे मसले हुए आलू मिला ले.

● आलू मिलाने के बाद इस मिश्रण में राजगिरा/सिंघड़ा का आटा और दरदरा पिसा सींगदाना मिलाएं.

● अब इस में हरी मिर्च,अदरक,निम्बू का रस,धनिया पत्ती और सवाद्नुसार नमक डालकर अछे से मिक्स करे.

● कढाई में तेल गरम करे.

● तेल गरम हो जाने के बाद आलू के साबूदाना के गोले को उसमे डाले और हल्का सुनहरा होने तक तले.

● साबूदाना पकोडा को तलने के बाद बहार निकाल कर नेपकिन पेपर पर रखे, जिससे ज्यादा तेल सुख जाय.

● आपके स्वादिस्ट साबूदाना पकोडा तैयार है,जिसे आप गरमा गरम हरी चटनी,दही या चाय के साथ खा सकते है.

👉नमकीन खिचड़ी



👉सिंघाड़े के पकोड़े



👉आलू 65

Previous Post Next Post

Contact Form

.