केले की नमकीन पूरी

केले की नमकीन पूरी

सामग्री

  • ३ कच्चे केले
  • २०० ग्राम सिंघाड़ा/राजगिरा आटा
  • लाल मिर्च पाउडर
  • नमक
  • चीनी
  • काली मिर्च पाउडर
  • हरा धनिया पता
  • घी

विधि

● सबसे पहले कच्चे केले को उबाल ले,ठन्डे होने के बाद उपरी छिलका केले के ऊपर से उतारे और मेश कर ले.अब एक थाली में राजगिरा/सिघडा का आटा लेकर छान ले.

● उसके बाद मसाला सामग्री और केले का मिश्रण मिलाएं और आटे को गूँथ क्र १०-१५ मिनिट कपडे से ढककर रख दे.

● तेयार आटे की छोटी छोटी लोई बनाकर पुरिया बेल ले.

● कढाई में घी या तेल गरम करके केले की पूरी कुरकुरी होने तक तेल में तल ले.

● तैयार है गरमा गरम पूरी को आप द्घी के रायते के साथ या हरी चटनी के साथ सर्व करे.

👇 क्लिक करे रेसिपी देखे!

🥕गाजर पराठा



👉चावल परोठा



👉मिक्ष्स वेज पराठा



Previous Post Next Post

Contact Form

.