मूंगफली की कढ़ी

मूंगफली की कढ़ी

सामग्री

  • मुगफली(सिंगदाना) १००ग्राम
  • आलू
  • अदरक
  • हरी मिर्च
  • दही
  • पानी
  • नमक
  • तेल
  • जीरा
  • कढ़ी पत्ता
  • लॉन्ग
  • दालचीनी

विधि

● सिंगदाना को गर्म तवे पर अछे से भुन कर ठंडा होने के लिए रख दे.

● सिंगदाना ठंडा होने के बाद सिंगदाना के ऊपरी छिलका उतार ले.एक मिक्सी में सिंगदाना को हल्का पिस ले.

● गुजराती व्रत की कढ़ी बनाने के लिए हमे इन सामग्री की आवश्कता होगी,उबले और पिसे हुए आलू,पिसा हुआ सिंगदाना बारीक़ कटा हुआ अदरक,दही और नमक.

● एक बाउल में दही लेकर उसमे पानी डाले और अछे से मिला ले.

● कढाई में तेल गरम करे और जीरा,लॉन्ग,दालचीनी,कढ़ी पत्ता भुने.

● तेल में मसाले भुन जाने के बाद कटा हुआ अदरक,हरी मिर्च पकाएं.

● अब कढाई में दही और सिंगदाना वाला पानी अछे से मिलाएं.

● कढ़ी को ८ से १० मिनिट तक पकाएं,बिच बिच में कढ़ी को हिलाते रहे.

● कढ़ी को बाउल में निकाले और हरी धनिया पती से गार्निश करे, मुगफली की कढ़ी को चावल,पराठा या चपाती के साथ सर्व करे.

बिरयानी



👉काजू कतरी



👉सेव टमाटर रेसिपी



👉मुगफली चिक्की



👉मुगफली दही चटनी


Previous Post Next Post

Contact Form

.