हरा चना रेसिपी

Green Chana Recipe

सामग्री

  • 500 ग्राम हरे चने
  • 1 प्याज
  • 2 टमाटर
  • तेल
  • राई
  • अदरक-लसुन पेस्ट
  • लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादनुसार
  • हरा धनिया पत्त्ती
  • हिंग
  • हल्दी

विधि


● ऊपर फोटो(पिचर) में हरा चना देखा ही होगा, उसे आप छिलके से निकाल ले।

● चना को अछे से धो ले।

● प्याज और टमाटर को काट ले, लसुन ओर अदरक की पेस्ट बना ले।

● कढ़ाई में तेल गरम करे। तेल गरम होने के के बाद उस मे राई डाले।

● राई चटकते ही हिंग डाले। ● बाद में बारीक कटा हुआ प्याज डालकर अछे तरह से भुने।

● प्याज सुनहरा होने के बाद अदरक-लसुन का पेस्ट डालकर अछे से मिक्ष करे।

● कुछ मिनिट के बाद हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलाकर हिलाये।

● बारीक कटा हुआ टमाटर डाले। ● टमाटर डालने के बाद हरा चना डाले और आप जरूर हो इतना पानी डालकर पकाइये।

● पानी डालने के बाद कम से कम 30 मिनिट तक पकाइये जिससे हरे चने पक जाए।

● हरे चने की रेसिपी तैयार है जिसे आप एक बाउल में निकाले ओर हरे धनिए पत्ती से गार्निश करे।

👇 रेसिपी जरूर देखें!

भरवा बैगन



मैथी लड्डू



Previous Post Next Post

Contact Form

.