मसाला पापड-masala papad

Masala Papad

सामग्री

  • पापड़ ३ पिस
  • प्याज
  • टमाटर
  • हरा धनिया
  • हरी मिर्च
  • चाट मसाला
  • काला नमक
  • नीबू
  • तेल

विधि


● एक कटोरी में बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया पत्ती, चाट मसाला, काला(सेंधा) नमक और नींबू का रस डालकर यह अछे से मिक्स करें।

● पापड को गर्म सेक ने के लिए गैस पर तवा रखे। तवा गरम हो जाये तो सेकने के लिए कुछ बूंद तेल की डाले ओर कम आंच पर पापड सेकें।

● पापड को दोनो तरफ से सेकें। इस तरह आप दो या चार जो भी मसाला पापड तैयार करना चाहते है, इतनी प्लेट लगाकर पापड सेक ले।

● पापड प्लेट में रखने के लिए बाद आप पापड को टॉपिंग यानी कटोरी में बनाया हुआ मिक्सर को पूरे पापड पर थोड़ा रखें गे।

● इसी तरह सारे प्लेट के पापड पर टॉपिंग कर लेंगे।

● हमारा मसाला पापड खाने के लिए बिल्कुल तैयार है जिसे आप सर्व करें।

● शाम के नाश्ते में भी या बच्चों के लिए भी बना सकते है।
अगर आप बच्चों के लिए बना रहे है तो हरी मिर्च का उपयोग न करे।
● मसाला पापड मजेदार स्नैक्स है जिसे आप।शाम की चाय के साथ जरूर ट्राय करे आप को पसन्द आएगा।



पापड कढ़ी

पापड कढ़ी रेसिपी



पापड पराठा

लिज्जत पापड पराठा



पापड सब्जी

पापड की सब्जी

Previous Post Next Post

Contact Form

.