चावल(अक्की) आटे की मसाला रोटी

Rice (Akki) flour masala roti

सामग्री

  • चावल(अक्की) का आटा
  • जीरा
  • हरी मिर्च
  • अदरक
  • हरा धनिया पत्तती
  • प्याज
  • नमक
  • पानी

विधि


● चावल(अक्की) आटे की मसाला रोटी बनाने के लिए जीरा, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक कदूकस किया हुआ, एक टेबल स्पून बारीक कटा हुआ धनिया, प्याज।

● उपरोक्त सभी मसाले ओर चावल के आटे को उबलते हुए पानी मे डाले।

● सभी को अछे से मिक्स करें और ठंडा होने के बाद गेंहू के आटे की तरह गूंथ लें।

● आटे को 15 से 20 मिनिट ढककर रख दे जिससे आटा फूल कर अछे से सेट हो जाये।

● अब आटे की नीबू के आकार की लोइया बना ओर रोटी की तरह चावल के आटे की रोटी बना ले।

● अब तवे पर रोटी की मिड्यम आंच पर दोनो तरफ से सुनहरा होने तक पकाइये।

● चावल(अक्की) आटे की मसाला रोटी तैयार है। चावल के आटे की रोटी को चटनी,आचार ओर सब्जी के साथ सर्व करें।

Previous Post Next Post

Contact Form

.