रवा केसरी

rava kesari

सामग्री

  • सूजी या रवो १००ग्राम
  • घी
  • चीनी
  • पानी
  • केसर
  • इलाइची
  • बादाम
  • काजू
  • किशमिश
  • पिस्ता

विधि


● कढ़ाई में घी मिड्यम आंच पर गर्म करें।

● दूसरी पैन में पानी में चीनी डालकर मिड्यम आंच पर रख दे।

● केसर के धागे को गर्म पानी की चाशनी में डाले।

● घी गर्म होते ही उसमे सूजी डालकर भुने।

● सूजी को चम्मच से भुने ओर।साथ मे आप ड्राईफ्रूट भी भुने।

● चाशनी उबल कर तैयार हो जाये तो गैस बंद कर।दे।

● करीब 10 मिनिट तक तक सूजी को भुने ओर हल्का सुनहरा होते ही इसे चाशनी में मिला दे।

● सूजी में चाशनी डालते ही चम्मच लगातार चताले रहे जब तक यह मिश्रण गाढा होकर कढ़ाई में हट ने न लगे।

● अब आंच बंद करे कढ़ाई को ढक दे और भाप में कुछ देर पक ने दे।

● रवा केसरी तैयार है, जिसे आप गार्निश के लिए काजू, टूटी फ्रूटी से सजावट करें।



Previous Post Next Post

Contact Form

.