Badam Kheer-बादाम खीर

Badam Kheer
food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

सामग्री

  • दूध 500ग्राम
  • घी
  • बादाम
  • केसर
  • पिस्ता
  • किशमिश
  • काजू
  • पानी
  • चावल
  • इलाइची
  • गुड़
  • चीनी

विधि


●एक पैन में दूध डालकर मीडियम आंच पर 10 मिनिट उबाले।

● दूध तय समय तक उबालकर गैस बंद कर ले।

● कढाई को मिड्यम आंच पर घी गरम करें।

● घी गरम होने के बाद चावल डालकर 5 मिनिट पकाइये।

● अब उसमे उबला हुआ दूध डालकर पकाइये ओर चम्मच लगातार चलाते रहे जिससे चावल नीचे चिपके नही। खीर गाढ़ी न हो जाए तब तक पकाइये।

● स्वादनुसार आप चीनी या गुड़ का उपयोग कर सकते है।

● अब उसमे बादाम, इलाइची, किशमिश, काजू, केंसर मिलाइये ओर 4 मिनिट बाद गैस बंद कर दे।

● तैयार है आप की स्वादिष्ट बादाम खीर जिसे आप एक प्याले में निकाले और गर्निश के लिए बारीक कटा हुआ बादाम, काजू, पिस्ता से सजावट करे और सर्व करें।



















2 Comments

Previous Post Next Post

Contact Form

.