सामग्री
- दूध 500ग्राम
- घी
- बादाम
- केसर
- पिस्ता
- किशमिश
- काजू
- पानी
- चावल
- इलाइची
- गुड़
- चीनी
विधि
●एक पैन में दूध डालकर मीडियम आंच पर 10 मिनिट उबाले।
● दूध तय समय तक उबालकर गैस बंद कर ले।
● कढाई को मिड्यम आंच पर घी गरम करें।
● घी गरम होने के बाद चावल डालकर 5 मिनिट पकाइये।
● अब उसमे उबला हुआ दूध डालकर पकाइये ओर चम्मच लगातार चलाते रहे जिससे चावल नीचे चिपके नही। खीर गाढ़ी न हो जाए तब तक पकाइये।
● स्वादनुसार आप चीनी या गुड़ का उपयोग कर सकते है।
● अब उसमे बादाम, इलाइची, किशमिश, काजू, केंसर मिलाइये ओर 4 मिनिट बाद गैस बंद कर दे।
● तैयार है आप की स्वादिष्ट बादाम खीर जिसे आप एक प्याले में निकाले और गर्निश के लिए बारीक कटा हुआ बादाम, काजू, पिस्ता से सजावट करे और सर्व करें।
Supar
ReplyDeleteBadam kheer looks so yummy..!!
ReplyDelete