चॉकलेट पराठा रेसिपी-chocolate paratha recipe

चॉकलेट पराठा

चॉकलेट रेसिपी


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

चॉकलेट

🍫 चॉकलेट का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में आटा गेंहू का,नमक ओर पानी मिलाकर आटे को गूँथ ले और आटे को बीस मिनिट के लिए रख दे, जिससे आटा सेट हो जाए।

🍫 बीस मिनिट के बाद आटे की लोइयां बना कर लोइयां की रोटी बना ले।

🍫 बेले हुए हिस्से में चॉकलेट पेस्ट बीच मे रख कर फैलाएं ओर इसके बाद रोटी को चारों तरफ से फोल्ड करे और एक बार फिर से चलके पर बेल लें।

🍫 दो रोटियों के बीच मे चॉकलेट रख कर रोटी की साइड को बंद कर के भी आप चॉकलेट पराठा बना सकते है।

🍫 मीडियम गैस पर तवा गरम होने के लिए रख दे और जब यह गर्म हो जाएं तो फिर इस पर तेल लगाकर पराठे सेक ले।

🍫 पराठे को दोनो तरफ से ब्राउन(सुनहरा) होने तक अछे से सेक ले और बाकी के सारे पराठे भी इसी तरह से बना ले तैयार पराठा गरमा गरम चॉकलेट फेल्वर में बच्चों और आप भी खाइए।



Previous Post Next Post

Contact Form

.