how to chaat masala

how to chaat masala

how to chaat masala


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

how to chaat masala

◆ चाट मसाला how to chaat masala बनाने के लिए सबसे पहले जीरा साफ करें, बाद में हिंग ओर जीरे को सूखे तवे पर डालकर हल्का सा ब्राउन होने तक भून लें।

◆ धनिये को साफ कर ले काली मिर्च को भी साफ कर ले और देख ले कि कही काली मिर्च के ऊपर डंठल वगेरे तो नही है। लाल मिर्च के ऊपरी डंठल को तोड़कर अलग कर ले

◆ सारे सबूत मसाले को पीस हुए नमक के साथ मिलाकर मिक्सर मशीन में बारीक पीस ले।

◆ अब आप का how to chaat masala बनकर तैयार है इस चाट मसाला को एयर टाइट कंटेनर में रखे और आप इसे 6 मास(महीने) तक उपयोग में ले सकते है। चाट मसाला को आप चाट के साथ साथ रोजाना सलाद भीगे हुए चने, स्वीट कॉर्न इत्यादि बनाने में भी इस्तेमाल कर सकते है।


chaat masala भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला के लिए भारतीय रसोई घर मे इस्तेमाल किया जाता है। चाट मसाला में किसी भी डिश को लाजवाब बनाने की क्षमता है।

मिनरल का अच्छा स्रोत



विटामिन



ऐंटी ऑक्सीजन से भरपूर



पाचन समस्या ठीक करे



डायबिटीज से सुरक्षित



हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल



उपरोक्त माहिती सामान्य जानकारी पर आधरित है। शरीर को जितनी मात्रा की जरूरत होती है इतना ही सेवन करे। चिकित्सा की सलाह जरूर ले।

Previous Post Next Post

Contact Form

.