How to make maggi pizza recipe-मैगी पिज्जा

maggi pizza recipe

maggi pizza recipe

मैगी आप सभी ने खाये जरूर होगा पर मैगी का पिज्जा शायद ये आप के लिए नई रेसिपी हो सकती है। मैगी पिज्जा आप घर पर आसानी से बना सकते है, जिसे बनाना बहोत ही आसान है। बस नीचे दी गई पिज्जा समाग्री अगर नही मिलती है तो आप बटर,चीज को घर पर भी बना कर उपयोग कर सकते है।
How to make maggi pizza recipe पढ़े आप को अछी लगे तो दोस्तो में सैर जरूर करे।


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

maggi pizza recipe

१) मैगी पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले तो आप दी गई विधि से अनुसार मैगी बना ले फिर इसमे एक चम्मच कॉर्नफ्लोर में एक चम्मच पानी मिलाएं और इसे मैगी में डाल दे।

२) फिर मैगी को एक गोल आकार में काटी हुई पॉलिथीन में रखे और मैगी को गोल आकार दे,ओर उसे फ्रिज में पांच से दस मिनिट के लिए रख दे।

३) एक फ्राई पैन में तेल डालें और इसमे प्याज,जैतून और शिमला मिर्च को तेज आंच में पांच मिनिट के लिए भुने।

४) इसी फ्राई पैन में एक चम्मच तेल डालकर मीडियम आंच पर रखे जब तेल गर्म हो जाए तो फिर फ्रिज से मैगी निकाले ओर इसकी पॉलीथिन हटाकर इसे पैन में दोनो तरफ से हल्का हल्का सा फ्राई कर ले इस बात का ध्यान रखे कि मैगी की रोटी टूटे नही।

५) बाद में मैगी पर चीज स्लाइस रखे और फिर इसके ऊपर केचअप डालकर फैला दे, अब प्याज, शिमला मिर्च और ऑलिव्स डाले।
६) ऊपर से मोजरेला चीज डालकर मिक्स हबर्स छिड़कर पैन का ढक्कन ढककर दो मिनिट तक पकाकर आंच को बंद कर दे।

७) तैयार है मैगी पिज्जा बिल्कुल तैयार है इसे बच्चों और बड़ो को सर्व करे ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है



Previous Post Next Post

Contact Form

.