व्रत बर्फी बनाने की विधि
Falahari Barfi Recipe-व्रत बर्फी को बनाने के लिए आप को पनीर आधा किलो या इससे कम ले ओर क्यूब आकर में काट ले।
◆ मिक्सी मशीन ले और उसमें पनीर के टुकड़े डालकर बारीक पेस्ट बना कर अलग प्लेट में रख ले।
◆ बाद में इस पेस्ट में(पनीर) में इलाइची पाउडर, दो बड़े चम्मच मिल्क पाउडर डालकर हाथों से अच्छी तरह मिला ले।
◆ अब एक पैन में गैस पर गर्म करें और उसमें घी डालकर अच्छी तरह गर्म करें।
◆ घी पिधलने के बाद इसमें दोसो ग्राम गुड़ डालकर अच्छे से पिघला ले।
◆ घी पिधलने के बाद पैन में पनीर का मिश्रण डालकर अच्छी तरह से मिला ले और धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि ओर धी छोड़ने लगे तब तक।
◆ बर्फी के मिश्रण को पकाते समय एक बर्फी ट्रे या बर्तन ले। उस पर तेल लगाकर चिकना कर ले।
◆ अब बर्फी मिश्रण को तेल लगे हुए ट्रे में डालकर ओर अच्छी तरफ फैला दीजिए
◆ अब इसे कटे हुए ड्राई फ्रूट से सजाकर किसी कटोरी या बेलन की मदद से हल्के हल्के हाथों से दबा दीजिए।
◆ अब इस ट्रे को फ्रिज रूम या किसी अन्य स्थान पर रखे जिससे ट्रे में रखा हुआ मिश्रण अच्छे से सेट हो जाए।
◆ कुछ समय यानी एक घण्टे के बाद आप ट्रे में अपने पसन्दी के हिसाब से टुकड़े काट ले।
◆ अब आपकी Falahari Barfi Recipe-व्रत बर्फी बनाने की विधि पूरी तरह से तैयार है और आप इसका आनंद ले और मेहमान ओर आस पड़ोसन को जरूर कैसे बने है व्रत में बर्फी जरूर बाटे।
Comments
Post a Comment