how to make Achar Masala

आचार का मसाला

Achar Masala

food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

Achar Masala

मसाला आचार बनाने केलिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखे। उसमे मैथी दाना डाले और अच्छे से भुने।

◆ जब मैथी दाना अच्छे से भून जाय उसे प्लेट में निकाल लें।

◆ अब पैन में सौफ डालकर अच्छे से भून लें।
◆ सौफ के भुनने के बाद एक प्लेट में निकाल लें।

◆ बाद में पैन में जीरा डालकर अच्छे से भुने।

◆ अब आंच बंद कर दे और कढाई गर्म करें और कढाई में कलौजी को थोड़ा भून लें,ओर एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दे।

◆ एक गाइडिंग जार ले और उसमें सौफ, जीरा, मैथी दाना, हींग डालकर अच्छी तरह पीसकर एक मोटा पाउडर बना ले।

◆ अब पाउडर को एक बाउल में निकाल लें।

◆ अब गाइडिंग जार में पीली राई, काली राई, डालकर अच्छे तरह पीस कर दरदरा पाउडर बना ले।

◆ इस दरदरा पाउडर को भी बाउल में निकाल लें।

◆ एक बाउल में कलौजी, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च पाउडर नमक डालें। यह सभी को अच्छे से मिला ले।

◆ अब आपका आचार मसाला तैयार है आप इसके साथ कोई भी आचार बना सकते है।





Previous Post Next Post

Contact Form

.