पालक राइस

पालक राइस

सामग्री

    पालक प्यूरी बनाने की लिए

  • 150gm पालक
  • 3 हरी मिर्च
  • अदरक टुकड़ा 10gm
  • 6 कलिया लसुन
  • बाकी सामान

  • 50gm बासमती राइस
  • तेजपत्ता 1
  • 4 लॉन्ग
  • दालचीनी 1 टुकड़ा
  • जावित्री 1
  • छोटा चम्मच जीरा
  • 1 टी स्पुन जीरा
  • 1 प्याज
  • 1 टी स्पुन नीबू
  • पानी जरूरत अनुरूूूप
  • नमक स्वादनुसार
  • तेल उपयोग अनुसार

विधि


◆ शरुआत में मिक्सर जार में पालक, हरी मिर्च, अदरक और लसुन की कलिया डालकर इसका महीन पेस्ट बना ले।

◆ मिड्यम आंच में एक प्रेशर कुकर में तेल गरम करने के लिए रखे।

◆तेल गरम होते ही इसमे जीरा, तेजपत्ता, लॉन्ग,दालचीनी ओर जावित्री डालकर भुने।

◆ प्याज के गोल्ड ब्राउन होते ही पालक की प्यूरी मिलाए ओर आंच धिमी कर लगभग 5 मिनिट तक पकाएं।
◆ तय समय के बाद चावल डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिक्स कर दे।

◆ नमक और पानी मिलाए, नीबू का रस डालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दे।

◆ 2 सिटी लगाकर आंच बंद कर दे और पूरा प्रेशर निकल जाने के बाद ही ढक्कन खोले।

◆ तैयार है पालक राइस आप पालक राइस को रायते के साथ सर्व करें।

Contact Form

.