मैथी भाजी

मैथी भाजी

सामग्री

  • 100gm हरी मैथी
  • 1 प्याज
  • लसुन
  • 2 हरी मिर्च
  • हल्दी
  • धनिया
  • लाल मिर्च पाउडर
  • हींग
  • नमक स्वादनुसार
  • तेल
  • कढ़ाई

विधि


◆ हरी मैथी भाजी को अच्छी तरह से पानी मे धो ले।

◆ गैस पर पैन में तेल गरम करे, इसमे जीरा डाले, जीरा तड़कते ही इसमे प्याज, लसुन, हरी मिर्च और हींग डालकर कम आंच पर पकाएं

◆ जब प्याज का रंग थोड़ा सुनहरा होने तक पकइऐं।

◆ अब मेथी,हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें। ओर थोड़ा पानी जरूर डाले जिससे दाल पक जाए।

◆ जब भाजी अछि तरह नर्म हो जाए पैन से ढक्कन हटा दे।

◆ अब भाजी का पानी सुखाकर इसे अछि तरह भून लें।

◆ इसके बाद गैस बंद कर दे, तैयार है मेथी भाजी इसे आप रोटी के साथ परोसें।

Contact Form

.