हेल्दी नास्ता

healthy breakfast

healthy breakfast


सुबह का नास्ता अगर हेल्दी हो तो पूरे दिन में थकान और कमजोरी महसूस नही होती है। अगर हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहे जिससे हमारा शरीर तंदुरुस्त ओर फिट रहे। आप का शरीर ठीक है तो आप घर ठीक है, घर ठीक है तो परिवार ठीक रहेगा। परिवार से आप का समाज भी ठीक ओर आप सबको सलाह भी दे सकते है.... हेल्दी शरीर और नास्ता का सेवन कब कैसे करें।
आइए जानते है आज हेल्दी नास्ता रेसिपी।

सामग्री

  • अंकुरित काला चना 1 कटोरी
  • अंकुरित साबुत मूंग 1 कटोरी
  • हल्दी
  • 1 प्याज
  • हरी मिर्च 1 या 2
  • नमक स्वादनुसार
  • तेल

  • सजावट(गार्निश)


  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च
  • हरा धनिया पत्ता

रेसिपी


● एक पैन ले, पैन में तेल मिड्यम आंच पर गर्म करें।

● तेल गरम होते ही राई, प्याज और हरी मिर्च डालकर भुने

● जैसे हु वह भून जाय उसमे हल्दी,के साथ साबुत मूंग ओर चना डालकर अछे से मिक्स करें।

● नमक डालें और 2 से 3 मिनिट भून कर आंच बंद कर दे।

● आप का हेल्दी नास्ता तैयार है, जिसे आप गार्निश करने के लिए बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च और हरा धनिया पत्ती से सजावट करे और सर्व करें।

👉आलू पौआ




my youtub

👉रोटी ओर भूख

Previous Post Next Post

Contact Form

.