बाजरे का हलवा

बाजरे का हलवा

  • 100gm बाजरे का हलवा
  • 100gm घी
  • 100gm गुड़
  • 1 टी-स्पून इलाइची
  • 6 बादाम
  • 6 काजू
  • 1/2 ग्लास पानी
  • नमक स्वादनुसार

तरीका

● एक बर्तन में आटे को छाने,माध्यम आंच पर एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म होने के के लिए लिए रखे।।

● जब घी पिधलने लगे तो इसमे आटा डालकर सुनहरा होने तक या फिर सुगंद आने तक भूने।

● एक दूसरी कढ़ाई में गुड़ में थोड़ा पानी डालें और गर्म होने के के लिए लिए रखे।

● जब गुड़ पिघल जाए तो इसमे इलाइची पाउडर मिला दे।

● गुड़ के पानी को आटे में धीरे धीरे डालते जाए और चम्मच हिलाते रहे, अच्छे से मिक्स करें।

● धीमी आंच पर अच्छी तरह पकाकर आंच बंद कर दे।

● हलवा को कटोरी में निकाले ओर बादाम, काजू,से गार्निश करे और सर्व करें।

Previous Post Next Post

Contact Form

.