पायेश

payesh

सामग्री

  • १००ग्राम बासमती चावल
  • २ लीटर दूध
  • ५०ग्राम चीनी
  • घी
  • २ हरी इलाइची
  • गार्निश के लिए किशमिश
  • गार्निश के लिए बादाम
  • गार्निश के लिए काजू
  • कुछ बुँदे गुलाब जल

तरीका


● चावल को धो कर प्लेट में सुख ने के लिए रख दे।

● एक पैन में दूध गर्म करें। धीमी आंच पर दूध को 3 चौथाई रहने तक पकाएं।

● एक बड़ा चम्मच घी धुले हुए चावलों में डालकर अछे से मिला ले।

● चावलों को दूध में डाले।

● जब चावल थोड़े नरम हो जाए तो इसमे घी डाले।

● दूध को तब तक पकाएं जब तक यह कम होकर आधा न रह जाए और यह गाढा न होने लगे।

● अब इसमे किशमिश, बादाम, काजू, इलाइची पाउडर डालें।

● इसे आंच से उतार लें और गुलाब जल डाले और ठंडा करके सर्व करें।

Previous Post Next Post

Contact Form

.