अंकुरित मूंग खाने के फायदे और नुकसान/fayde or nuksan

फायदा नुकसान बेस्ट कलर

अंकुरित मूंग

अंकुरित मूंग प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत है। अंकुरित मूंग साबुत मूंग को पानी मे 12 घन्टे से ऊपर भीगा कर रखने के बाद सुरती(कॉटन) कपड़े में बांद कर रख ले ओर 12 घन्टे के बाद साबुत मूंग से अंकुर निकलेगा,जिसे सुबह खाली पेट सेवन करने से कई फायदे है।

अंकुरित मूंग में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। इसके साथ ही इसमे फाइबर,पोटैशियम,फास्फोरस, मैग्नेशियम,आयरन,विटामिन B6, यह सब हमारे शरीर के लिए फायदेमंद ओर कई रोगों से निजात दिलाने के लिए कारगर है।


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

अंकुरित मूंग से होने वाले फायदे निम्नलिखित है।

अंकुरित मूंग

अंकुरित मूंग के फायदे

◆ आखों के लिए लाभदायक: अंकुरित मूंग विटामिन A होने से आंखों की सवस्थ रखने का काम करता है। अंकुरित मूंग में एंटी ऑक्सीडेंट होने से आंखों को बचाने का काम करता है और आँखों को सवस्थ रखता है।

◆ गैस समस्या कम करें: बहोत से लोगो को गैस की समस्या होती है। ऐसे में अंकुरित मूंग यानी स्प्राउट्स में एल्कालाइन पाया जाता है व एसिड के स्तर को कम करके शरीर के PH स्तर को रेग्युलर करने में मदद करता है।

◆ थकान दूर करे: अंकुरित मूंग आप सुबह के समय सेवन करेंगे तो आपकी सुस्ती दूर हो जाएगी। इसके साथ ही आप शरीर में भरपूर एनर्जी का ऐसास(महसूस) करेंगे।

◆ इम्युनिटी बूस्ट करना: शरीर को किसी भी वायरस से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना आवश्यक होता है। अंकुरित मूंग में विटामिन C भी होता है। शरीर मे सफेद रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाता है जिससे रोगों से लड़ने में मदद मिलती है।

◆ वजन नियंत्रण: आप वजन कम करना चाहते है अंकुरित मूंग को अपने खोराक में शामिल करें। अंकुरित मूंग में प्रोटीन के अलावा अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है। ऐसे में अंकुरित मूंग का सेवन रोजाना करेंगे तो ये आपका वजन घटाने में मदद करेगा।

◆ पाचन शक्ति बढ़ाने: अंकुरित मूंग में अच्छी मात्रा में फाइबर होता है जो कि आपके पाचन के लिए बेहतरीन होता है।अंकुरित मूंग में मौजूद मेटाबोलिज्म बूस्टिंग इंजाइम भोजन के ब्रेक डाउन में मदद करता है। जिससे पाचन तंत्र द्वारा पोषक तत्त्व के अवशोषण में फायदा होता है।


अंकुरित मूंग नुकसान


● अगर आप ज्यादा स्प्राउट खा लेगे तो आपके पेट मे दर्द हो सकता है।

● कच्चे स्प्राउट्स खाने से डायरिया हो सकता है।

● गैस्टिक अल्सर के मरीज है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही स्प्राउट्स का सेवन करना चाहिए।

● छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बूढ़े लोगो को स्प्राउट्स को अच्छी तरह से पकाकर ही सेवन करना चाहिए। अन्यथा अवॉइड करें।

● आपको ऐसे स्प्राउट्स मूंग का सेवन नही करना चाहिए जो दिखने में काले हो और इनमें स्मेल आ रही हो।

● ●



food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

अंकुरित मूंग रेेसिपी

◆ अंकुरित मूंगदाल की रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में घी या तेल गरम करे।

◆ तेलीय पदार्थ गर्म होने के बाद राई, जीरा को चटकाये ओर इसमे लहसुन, हिंग डाले और प्याज को सुनहरा होने तक पकाइये।

◆ इसके बाद इसमे हल्दी पाउडर, अंकुरित मूंग डाले और 1 मिनिट के लिए पका लें,1 मिनिट के बाद इसमे गोडा मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर चम्मच से अछे से मिक्स कर ले।

◆ इसमे पानी डालें ओर कोकम, गुड़, स्वादनुसार नमक, मुगफली पाउडर डालकर अछि तरह मिला ले।

◆ कढाई को ढके ओर 1 सिटी आने तक पका लें।

◆ कुकर का प्रेशर कम होने दे,कुकर खोले ओर अंकुरित मूंग को बाउल में निकालकर हरे धनिया पत्ती से सजावट करे सर्व करें।

अकुरित मूंग दाल रेसिपी को सेव टमाटर सब्जी,रायता और रोटी(चपाती) के साथ सर्व करे.







Previous Post Next Post

Contact Form

.