Oats dosa recipe

Oats dosa recipe


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

Oats dosa recipe

Oats dosa recipe बनाने केलिए सबसे पहले एक पैन ले, पैन में ओट्स को पांच मिनिट तक कम आंच पर भुने।

२ तय समय के बाद ओट्स को दूसरे बर्तन में लेकर ठंडा करे। ठंडा होने के बाद ओट्स को मिक्सी के।जार में पीस ले।
३ बाद में एक बर्तन में ओट्स पिसा हुआ, सूजी, चावल आटा, छास,जीरा, नमक सब डाले।

५ बाद में आधा ग्लास पानी लेकर सभी को हल्के हल्के पानी डालें और मिक्ष करे। इस बात का ध्यांन रखे कि इस मे गांठे न हो। बाद में कम से कम बिस मिनिट तक इसे रख ले।

६ बिस मिनिट बाद इसमें प्याज,हरी मिर्च,हरा धनिया मिक्ष कर ले।

७ सूजी गाढ़ा हो ओर आप डोसा बना सके इस तरीके के पानी डालें।

८ एक नॉनस्टिक तवो गर्म होने के बाद, पेस्ट को डालकर गोल आकार दे ओर सभी किनारों में हल्का हल्का तेल डालें।

९ दोनों तरफ से हल्का सुनहरा होने के बाद ओट्स को एक प्लेट में रख ले और सॉस ओर नारियल चटनी के साथ सर्व करें।



Previous Post Next Post

Contact Form

.