मक्कई पकोड़े Corn Pakoda

Corn Pakoda

सामग्री

  • 100ग्राम मक्कई
  • 2 उबले आलू
  • 2 प्याज
  • 2 हरी मिर्च
  • लसुन
  • अदरक
  • कॉर्न फ्लोर
  • अजवाइन
  • नमक
  • हरा धनिया
  • तेल
  • चाट मसाला पाउडर

विधि

● सबसे पहले मक्के के दानों को साफ कर के दरदरा पीस ले।

● एक बाउल में उबले हुए आलू को अछे से मैश करे।

● आलू में कटी हुई प्याज, हरी मिर्च, लसुन, अदरक, चाट मसाला, अजवाइन, स्वादनुसार नमक, धनिया पत्ती ओर कॉर्न फ्लोर डालिए।


● गैस की आंच मिड्यम रखे और कढाई में तेल गरम करे।

● तेल गरम होते ही बाउल में बनाया हुआ मिश्रण(पेस्ट) के छोटे छोटे गोले बनाकर कढाई में डीप करे।


● कढाई में डाले हुए पकोड़े को चारों तरफ से सुनहरा होने तक तले, जिससे आप के पकोड़े अछे से पक जाए।

● तले हुए पकोड़े को नेपकिन लगे हुए प्लेट में निकाले जिससे ज्यादा तेल नेपकिन सोख लेगा और आपके हाथ व खाने में कम तेल आ सके।

● मक्कई के पकोड़े तैयार है। मक्कई के पकोड़े हरी चटनी, सॉस या चिल्ली सॉस के साथ सर्व करें।

क्लिक करे और रेसिपी देखे




Previous Post Next Post

Contact Form

.