Tomato Raita Easy Recipe(टमाटर रायता आसान रीत हिंदी)

टमाटर रायता

Tomato Raita Easy Recipe है जिसे आप मन करे तब टमाटर रायता बनाकर फ्रिज में स्टोर कर जरूर पड़ ने पर महेमान, बच्चों के लिए या कुछ सब्जी बनाने का मन करे तब बिरयानी, पुलाव या खीचड़ी के साथ टमाटर रायता को खा सकते है। टमाटर रायता आसान रीत हिंदी जिसे हमने हिंदी में आसान शब्दो मे लिखा है पढ़े और दोस्तो को भी भेजे।
Tomato Raita Easy Recipe(टमाटर रायता आसान रीत हिंदी)


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

Tomato Raita Easy Recipe(टमाटर रायता आसान रीत हिंदी)

◆ टमाटर रायता बनाने के लिए दही को सबसे पहले अछे से फेट ले।

◆ दही में बारीक काटा हुआ टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, भुना हुआ जीरा और स्वादनुसार काला नमक डालकर मिक्स करें।

◆ सारी सामग्री को अछि तरह से मिक्ष कर के मिक्सी मशीन में पीस ले आप टमाटर रायता बनकर तैयार है।

◆ टमाटर रायता को सजावट के लिए धनिया पत्ती डाले।

◆ टमाटर रायता को आप फ्रिज में रखकर ठंडा कर ले और फिर भोजन में बिरयानी या पुलाव के साथ सर्व करें।











Previous Post Next Post

Contact Form

.