Almond Black Coffee

Almond Black Coffee

Almond Black Coffee

कॉफी का नाम सुनकर ही हमारे मुह में पानी और कॉफी की रचना आखों के सामने आ जाती है, कॉफी को आप हॉट कॉफी(गरम कॉफी),कोल्ड कॉफी(ठंडी कॉफी),ब्लेक कॉफी ओर फेट कॉफी या डिज़ायन क्रीम से बनी कॉफी पिया होगा।
पर आज की कॉफी में बादाम से बनाई जाने वाली कॉफी जिसे आप एक बार जरूर घर पर आसानी से बना सकते है। आइए जानते है बादाम ब्लेक कॉफी कैसे बनाते है।



food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

बादाम ब्लेक कॉफी

बादाम ब्लेक कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले पैन में दो कप पानी ले और पानी को उबलने के लिए रख दे।

● दूसरी तरफ एक छोटी कटोरी में पानी लेकर बादाम गलाने के लिए रखे जिससे बादाम का छिलका आसानी से छिल जाएं।

● कॉफी के उबाले हुए पानी मे कॉफी पाउडर और स्वादनुसार सुगर(चीनी) डालकर गरम करे और फिर बनने के बाद इसे एक कप पानी मे छानकर ले और बादाम को छीलकर बारीक काट कर कॉफी में डाल दे।

● आप की गरमा गरम बादाम ब्लेक कॉफी तैयार है जिसे आप बारिश के मौसम में कभी भी बनाकर पी सकते है।



Previous Post Next Post

Contact Form

.