Masala cheese toast- crispy masala cheese toast-मसाला चीज टोस्ट

Masala cheese toast- crispy masala cheese toast-मसाला चीज टोस्ट

मसाला चीज टोस्ट


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

Masala cheese toast

मसाला चीज टॉस बनाने के लिए सबसे पहले कटा हुआ प्याज शिमला मिर्च और गाजर ले।

◆ लाल मिर्च, काली मिर्च, धनिया पाउडर और स्वादनुसार जैसे मसाले डाले।

◆ सब्जियों के नरम होने तक पकाएं, एक बार हो जाने के बाद ब्रेड का एक टुकड़ा ले और इसे एक तरफ से हल्का टॉस करे।

◆ अब तैयार मसाला भुने हुए किनारे पर डाले(दूसरी तरफ भी पकने दे)।

◆ फिर ऊपर से चीज डालकर पिघलने दे।

◆ एक बार जब यह अच्छी तरह से टॉस हो जाए और चीज पिघल जाएं।

◆ तैयार है मसाला चीज टॉस सर्व करें और मजा ले।



👉 खांसी का रामबाण दवा तुलसी है। 👉 अलसी के बीज को मोटे होने तक उबाले ओर नीबू रस व शहद में मिलाएं।

👉 हल्दी दूध 👉 गुनगुना पानी 👉 अदरक और नमक जिसमे आप अदरक के छोटे छोटे टुकड़े को नमक में मिला दे और बारी बारी सेवन करे।
👉 मैथी दाना को उबालकर पीने से सर्दी-जुकाम के वायरल बुखार को कम कर सकते है।


Previous Post Next Post

Contact Form

.