Chole dahi samosa chaat recipe

Chole dahi samosa chaat recipe

समोसा चाट


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

समोसा चाट

दही समोसा चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक कढाई में तेल गरम करे और हरी मिर्च डालकर उसे भून लें।

२ फिर इसमे प्याज डालकर भून लीजिए और जैसे ही प्याज भून जाए तब टमाटर डालकर दो मिनिट तक भूने।

३ बाद में लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गर्म मसाला दाल दे

५ अब इसमे आमचूर पाउडर और नमक डालकर अछे से मिक्ष करे ओर इसे पकाएं।

८ बाद में उबले हुए मटर डालकर अछे से मिक्ष करे और आवश्यकता हो इतना पानी डालें इसे उबाले।

९ जैसे ही तेल छूट ने लगे, तब गैस बंद कर दे और मिश्रण को ठंडा होने दे।

समोसा चाट बनाने के लिए


● समोसा चाट बनाने के लिए एक प्लेट में समोसा रखे और उनको थोड़ा दबाकर तोड़े।

● अब तोड़े हुए समोसे में मटर छोले फैलाएं ओर हरी चटनी, दही और सोंठ डाल दे।

● फिर उसके ऊपर प्याज और सेव डाले अब अनार, हरा धनिया पत्ती डालकर इसे सर्व करें।



Previous Post Next Post

Contact Form

.