उड़द दाल की खीर

उड़द दाल की खीर

सामग्री

  • उड़द की धुली दाल १ कप
  • दूध 1 लीटर
  • घी 2 बड़े चम्मच
  • इलाइची पाउडर 1 छोटा चम्मच
  • काजू 5 पीस
  • बादाम 5 पीस
  • किशमिश 10 पीस
  • चीनी स्वादनुसार
  • चिरौंजी 1 चम्मच

विधि

● दाल को 5 घन्टे पानी मे भिगो कर मिक्सी में दरदरा पिसे,

● एक कढ़ाई में दो बड़े चम्मच घी डाले और उड़द दाल जो दरदरा पिसी है वह डालकर भुने।

● दाल को भुनने से दाल का कच्चा पन निकल जाएगा।

● जब दाल भून जाए तो वह कढ़ाई छोड़ने लगेगा।

● एक बर्तन में दूध को उबाले, जब दूध उबलने लगे तो उसमे दाल मिलाकर लगातार चम्मच से हिलाते रहे। गांठे नही पड़नी चाहिए।

● जब दाल अच्छे से मिक्स हो जाये तो गैस धीमी कर दे खीर को पकने दे।

● 5 मिनिट खीर को चम्मच की मदद हिलाएं, जिससे नीचे(तलवे) पर चिपके नही।

● जब उबलते उबलते खीर गाढ़ी हो जाये, तो गैस बंद कर दे, और इलाइची पाउडर और चीनी मिलाएं।

● किशमिश मिलाएं।

● काजू, बादाम, के छोटे छोटे टुकड़े कर खीर में मिलाएं।

● लीजिये आप की उड़द दाल की खीर तैयार है आप इसे गरमागरम खा सकते है और कुछ समय बाद भी खा सकते है।

Contact Form

.