How to Make Green Chilli Pickle Recipe/हरी मिर्च का अचार

Green Chilli Pickle


food वेजिटेरियन भोजन करे और स्वस्थ रहिए

Green Chilli Pickle

सबसे पहले मिर्ची को धो कर छोटे छोटे पीस में काट लेगे काटने के बाद उसमे पिसी हुई राई डाल देगे।

२ अब उसमे नमक डाल देंगे काला नमक और सफेद नमक,कदूकस की अदरक,नींबू का रस दो चम्मच कड़वा तेल सभी चीज डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे।

३ सभी चीज मिलाने के बाद किशमिश डाल देंगे और अच्छे से मिलाएंगे मिर्ची के आचार को हम एक मे भर देगे यह आचार तुरन्त खाने लायक हो जाता है।

४ हरी मिर्च का आचार बहुत ही मजेदार और तीखा होता है आप चाहे तो इसमें मिर्च का तीखापन के हिसाब से कम ज्यादा रख सकते है।

५ आचार को साफ की गई बरनी/डिब्बे में रख आप जब मन करे तब ब्रेकफास्ट, लंच ओर डिन्नर में निकाल कर खा सकते है और मेहमान को भी भोजन के समय खिला सकते है।


👉 Want to buy Pickle Click Here!👇












Previous Post Next Post

Contact Form

.