छैना खीर

छैना खीर

सामग्री

  • 1 कप छेना
  • 1 लीटर फूल क्रीम दूध
  • 50gm बादाम
  • 40gm पिस्ता
  • 10gm किशमिश
  • 2 इलाइची
  • स्वादनुसार चीनी
  • 1 टी स्पुन सिटिक एसिड

तरीका


🍧 नॉनस्टिक बड़े पैन गैस पर रखे और दूध गर्म करें।

🍧 फिर उसमे छैना डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर ले

🍧जब दूध उबलने लगे तब उसमे चीनी डाले और चम्मच से हिलाते रहे।

🍧 बाद में इसमे पिस्ता, किशमिश, छोटी इलायची, बादाम डालें और अच्छे से मिक्स कर ले।

🍧 फिर सिट्रिक एसिड मिलाए, पैन को आंच से हटाए व ठंडा होने के के लिए लिए रख दे।

🍧 15 से 20 मिनिट तक फ्रिज में रखे और ठंडा होने पर सर्व करें।

Previous Post Next Post

Contact Form

.